कानपुर देहात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैथा तहसील क्षेत्र के 15 गांवों में हाईटेक शौचालय बनेगा. ये ऐसे गांव हैं, जहां पर लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं. प्रदेश सरकार की तरफ से मिशन शक्ति कार्यक्रम को भी इससे जोड़ा जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि 15 गांवों में ग्रामीण महिलाओं व छात्रों के लिए हाईटेक पिंक शौचालय बनाने के लिए चयनित किया गया है. यह तीन लाख की लागत से बनाए जाएंगे. इसमें दो लाख 10 हजार रुपये छठवीं ग्राम निधि से दिया जाएगा. जबकि 90 हजार रुपये ग्राम पंचायत की तरफ से लगाया जाएगा. इन शौचालयों का उपयोग सिर्फ महिलाएं ही कर सकेंगी और कोई भी इसका प्रयोग नहीं कर सकता है.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मैथा तहसील के ग्राम सभा ढाकन शिवली, मकरंदपुर बंथा, कारी कलवारी और तातमऊ समेत अन्य ग्राम पंचायतों में पिंक शौचालय का निर्माण कार्य होगा, जिसको लेकर ग्राम सभाओं से प्रस्ताव मांगा गया है. बहुत जल्द ही पिंक शौचालय बनवाए जाएंगे.