कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र बरेवा गांव जाने वाली सड़क निर्माण कार्य को देखने गया प्रधान पुत्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी का आगे का हिस्सा हाईटेंशन लाइन से छू गया. इससे जेसीबी पर हाथ रखे खड़ा प्रधान का बेटा करंट की चपेट में आ गया. परिजन घायल को बिल्हौर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद चालक जेसीबी मशीन लेकर मौके से भाग निकला.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार को ठठिया थाना क्षेत्र के बरेवा गांव जाने वाले मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. जेसीबी मशीन गढ्डों में मिट्टी भरने का काम कर रही थी. तभी जेसीबी का आगे का हिस्सा ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छू गया. इससे जेसीबी में करंट उतर आया. इसी दौरान ग्राम प्रधान आसाराम का बेटा कमल प्रकाश (40) काम को देखने के लिए मौके पर पहुंचा था. जैसे ही उसने जेसीबी के बोनट पर हाथ रखा वह करंट की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया.
हादसे के बाद चालक जेसीबी मशीन लेकर मौके से भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन आनन-फानन में निजी कार से युवक को बिल्हौर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सिया प्यारी बेहोश हो गई.
यह भी पढ़ें-पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को उतारा मौट के घाट, पुलिस ने किया खुलासा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का एक 12 वर्षीय बेटा सूरज और 10 वर्षीय बेटी शिप्रा है. थाना प्रभारी पीएन बाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस चालक की तलाश में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप