कन्नौज: जिले में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जहां करंट लाइन की चपेट में आने से पति की मौत हो गयी. जबकि पति को बचाने गयी पत्नी और एक गांव का युवक बुरी तरह से झुलस गए.
दरअसल, छिबरामऊ क्षेत्र के गांव लक्षीराम नगला निवासी 25 वर्षीय मिथुन पुत्र रामू शौच के लिए खेत की ओर गया था. तभी वो लटक रहे एचटी बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी सुनीता ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गई. गांव के गोविंद पुत्र राकेश भी बचाने के प्रयास में झुलस गए. जिसके बाद ग्रामीण तीनों को लेकर सौ शय्या अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब-तक मिथुन की मौत हो चुकी थी. वहीं मृतक की पत्नी सुनीता और युवक गोविंद का उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गांव के प्रधान ने भी करंट से मौत होने की बात कही. दूसरी तरफ परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. वहीं मृतक के द्वारा करंट से मौत की बात लिखित रूप में देने के बाद, शव परिजनों को सौंप दिया गया.