कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव स्थित पीएचसी में आयोजित हुए आरोग्य मेला में इंजेक्शन लगवाने के बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर व स्टाफ अस्पताल छोड़कर गए. सूचना पर पहुंचे प्रभारी सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने युवक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला: सौरिख थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी अमन कुमार (28) पुत्र ऊदल प्रजापति के हाथ में दर्द होने पर रविवार को गांव में ही बनी पीएचसी में आयोजित हुए आरोग्य मेला में दवा लेने गया था. आरोप है कि वहां पर डॉक्टर ने युवक को इंजेक्शन लगा दिया. इससे कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही युवक की हालत बिगड़ गई और चक्कर आने लगे. जैसे ही युवक दोबारा डॉक्टर के पास पहुंचा.
तभी वह चक्कर खाकर मौके पर ही गिर पड़ा और मुंह से झाग निकलने लगा. वहां मौजूद डॉक्टर अपनी कार से युवक को सीएचसी सौरिख ले गए. जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की खबर मिलते ही परिजन पीएचसी पहुंच गए. आक्रोशित परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख डॉक्टर व स्टाफ मौके से फरार हो गए. हंगामा की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. मौके पर पहुंचे प्रभारी सीएमओ डॉ. डीपी आर्या ने मामले के जांच के आदेश दिए है. सीएमओ डॉ. डीपी आर्या ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि एक मरीज को इंजेक्शन लगाने से दिक्कत हुई थी. मरीज की हालत बिगड़ने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच की जा रही है और साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पत्नी ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप: मृतक अमन कुमार की पत्नी चांदनी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. तहरीर में आरोप लगाया है कि पति अणन पीएचसी वीरपुर दवा लेने गए थे. जहां पर डॉक्टर से इंजेक्शन लगवाकर घर के लिए चल दिए. थोड़ी दूर चलने पर उनको चक्कर आने लगे. जिस पर पति दोबारा डॉक्टर के पास गए और जाते ही गिर पड़े. उनके मुंह से झाग निकलने लगा. जिस पर डॉक्टर ने दो और इंजेक्शन लगा दिए. हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर अमन को अपनी गाड़ी से सौरिख सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह सामने आएगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.