कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क पार करने के दौरान एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक जनेरी गांव किसी काम से जा रहा था. तभी सड़क पार करने के दौरान वाहन ने रौंद दिया.
क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी वेद प्रकाश (35) पुत्र महेश चंद्र शुक्रवार की देर रात किसी काम से जनेरी गांव जा रहा था. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शव को पड़ा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही ठठिया पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज के मोच्यूर्री में रखवा दिया. बाद में पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई.
शॉर्ट कट बनी युवक की मौत की वजह
ग्रामीणों को दूसरे गांव जाने के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से घूमकर सर्विस रोड से जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने सुविधा के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर पर लगे तारों को काटकर आने जाने के लिए शॉर्ट कट रास्ता बना लिया है. जिससे ग्रामीण पूरा चक्कर लगाने की बजाए एक्सप्रेस वे पार कर दूसरे गांव आते जाते है. वेद प्रकाश भी शॉर्ट कट रास्ते से होकर जनेरी गांव जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- यूपी में 21 लाख से ज्यादा वाहन स्क्रैप पॉलिसी से प्रभावित, ये है स्थिति