कन्नौज : जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक बुधवार की सुबह खेत की ओर शौच के लिए जा रहा था. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.
कुछ ही देर में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. वहीं मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा गांव निवासी दयाशंकर शर्मा का बेटा शिवम बुधवार की सुबह खेतों की तरफ जा रहा था. इसी बीच आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई. आकाशी बिजली की चपेट में आने से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद अन्य ग्रामीण खेतों की तरफ गए, तो उन्हें घटना की जानकरी हुई.
इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. जसोदा चौकी प्रभारी मुनेश यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. फिलहाल परिजन अभी शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे है. परिजनों से बात की जा रही है, अगर पोस्टमार्टम के लिए तैयार होते हैं तो कार्रवाई को आगे बढ़या जाएगा.
इसे पढ़ें- नायाब तरीके इजाद कर रहे छात्र, नाखून बना नकल का हथियार