कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित लखौरा गांव में मानसिक बीमारी से तंग आकर एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. खेत पर गए ग्रामीणों ने शव को फंदे से लटकता देख तो इसकी जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों को ऐसे हुई घटना की जानकारी
उन्नाव जनपद निवासी बांकेलाल (45) अपने जीजा इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लखौरा गांव निवासी मोहनलाल के यहां रह रहा था. बांकेलाल ने गांव के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह खेत पर गए ग्रामीणों ने शव को फंदे से लटकता देखा. तो बांकेलाल के परिजनों को इसकी जानकारी दी. पेड़ से शव लटकता मिलने की जानकारी से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मानसिक बीमारी की वजह से की खुदकुशी
ग्रामीणों ने बताया कि बांकेलाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. वह 10 दिनों से मनरेगा में काम पर भी नहीं जा रहा था. बताया जा रहा है कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहा था. इसके चलते उसने खुदकुशी कर ली. बांकेलाल अविवाहित था और अपनी बहन के घर पर रहकर मेहनत मजदूरी करता था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.