कन्नौज: जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र (saurikh police station area) के जगदीशपुर गांव (Jagdishpur Village) में पंचायत के दौरान हुई बेइज्जती से आहत युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटकता मिला. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
सौरिख थाना के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत के जगदीशपुर गांव निवासी सुमित कुमार शर्मा पुत्र विनोद कुमार का गांव के ही नन्हे शर्मा से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इस मसले को लेकर रविवार को पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान सुमित कुमार शर्मा की बेइज्जती कर दी गई. इसी से आहत युवक ने गांव के बाहर बाग में आंवला के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी. सोमवार को युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी लेने पर मृतक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट मिला. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया.
वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने गांव के ही नन्हे, अमन और विक्कू पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. आरोप लगाया कि उक्त लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर भाई ने आत्महत्या कर ली. प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.