कन्नौज: मामला जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है. यहां दूसरे जनपद में नौकरी करने गए अधेड़ के घर पर उसके ही भाई ने अवैध कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया. पीड़ित ने डीएम-एसपी से भाई से मकान दिलाए जाने की गुहार लगाई है. पीड़ित ने भाई पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि वह मकान खाली करवाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है.
क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अमर सिंह पुत्र सोहन सिंह बुधवार को अपनी पत्नी और बेटे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र दिया है. शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि वह अपना और परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूसरे जनपद में नौकरी करने के लिए चला गया था. लॉकडाउन में कंपनी बंद होने पर वह वापस घर लौटा. गांव वापस आने पर पता चला कि उसके छोटे भाई सत्यदेव ने उसके मकान पर अवैध कब्जा कर लिया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब उसने भाई से मकान खाली करने को कहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि भाई ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके ही घर से निकाल दिया.
पीड़ित ने डीएम से मकान कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर भी शिकायती पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत करने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है.