ETV Bharat / state

कन्नौज में रिटायर्ड अमीन के बेटे की गोली लगने से मौत, हत्या की आशंका - युवक की गोली लगने से मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रिटायर्ड संग्रह अमीन के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक का शव घर के पास खेत में पड़ा मिला.

युवक को लगी गोली
कन्नौज में संग्रह अमीन के बेटे को गोली लगने से मौत.
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 4:15 PM IST

कन्नौज: जिले के खोजीपुर गांव में गेहूं के खेत में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के शव के पास से तमंचा पड़ा मिला, जिससे युवक के सिर में गोली लगी थी. पुलिस ने मौके पर एक कारतूस का खोखा तमंचे में फंसा हुआ पाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कन्नौज में रिटायर्ड अमीन के बेटे की गोली लगने से मौत
छिबरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खोजीपुर निवासी सेवानिवृत्त संग्रह अमीन चंद्रवीर सिंह यादव का बेटा अतुल यादव उर्फ गौरव नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. होली के त्योहार पर वह अपने गांव आया था. युवक का शव गेहूं के खेत में खून से लथपथ मिलने से हड़कंप मच गया.

ग्रामीणों की सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे. शव को परिजन सौ शैय्या अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी होते ही एएसपी विनोद कुमार, सीओ शिवकुमार थापा, कोतवाल शैलेंद्र मिश्रा, विशुनगढ़ थानाध्यक्ष इंद्रपाल सरोज, सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह आदि भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे.

मामले की हुई फॉरेंसिक जांच
मामले की सूचना पर फॉरेंसिक टीम की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां फैले पड़े खून के साथ अन्य नमूने एकत्र किए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गौरव के शव के पास 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस मिला है.

इसे भी पढ़ें:-दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित

मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
शिव कुमार थापा,पुलिस क्षेत्राधिकारी, छिबरामऊ

कन्नौज: जिले के खोजीपुर गांव में गेहूं के खेत में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के शव के पास से तमंचा पड़ा मिला, जिससे युवक के सिर में गोली लगी थी. पुलिस ने मौके पर एक कारतूस का खोखा तमंचे में फंसा हुआ पाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कन्नौज में रिटायर्ड अमीन के बेटे की गोली लगने से मौत
छिबरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खोजीपुर निवासी सेवानिवृत्त संग्रह अमीन चंद्रवीर सिंह यादव का बेटा अतुल यादव उर्फ गौरव नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. होली के त्योहार पर वह अपने गांव आया था. युवक का शव गेहूं के खेत में खून से लथपथ मिलने से हड़कंप मच गया.

ग्रामीणों की सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे. शव को परिजन सौ शैय्या अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी होते ही एएसपी विनोद कुमार, सीओ शिवकुमार थापा, कोतवाल शैलेंद्र मिश्रा, विशुनगढ़ थानाध्यक्ष इंद्रपाल सरोज, सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह आदि भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे.

मामले की हुई फॉरेंसिक जांच
मामले की सूचना पर फॉरेंसिक टीम की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां फैले पड़े खून के साथ अन्य नमूने एकत्र किए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गौरव के शव के पास 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस मिला है.

इसे भी पढ़ें:-दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित

मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
शिव कुमार थापा,पुलिस क्षेत्राधिकारी, छिबरामऊ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.