कन्नौज: दो दिन पहले फर्रुखाबाद से गांव लौटते समय एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान कानपुर में उसकी मौत हो गई. शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. बाइक फिसलने से युवक घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के चुपन्ना चौकी क्षेत्र के बौसिया गांव निवासी रोहित पुत्र विनोद फर्रुखाबाद जनपद में एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत था. बीते बुधवार की रात रोहित बाइक से फर्रुखाबाद से ड्यूटी कर वापस लौट रहा था. जैसे ही वह गढ़िया पाह गांव के पास पहुंचा. तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
परिजन युवक को इलाज के लिए इटावा लेकर गए थे. यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन कानपुर लाकर निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी नेहा, मां रजनी का रो-रोकर बुरा हाल है.