कन्नौज: सौरिख थाना (saurikh thana kannauj) क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ला के रहने वाले युवक ने शनिवार देर शाम को पिता से रुपयों के लेनदेन के विवाद के बाद गंग नहर (Ganges nahar) के पुल से छलांग लगा दी. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है. पुल पर युवक की बाइक और मोबाइल रखा मिला है.
सौरिख थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ला के डूडा कॉलोनी निवासी रोहित (18) ठेली लगाता है. बीती शनिवार की शाम घर पहुंचने पर पिता से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. इस पर आक्रोशित पिता ने रोहित की पिटाई कर दी थी. इससे नाराज होकर युवक बाइक लेकर खड़िनी कस्बा स्थित निचली गंग नहर पुल पर पहुंचा. जिसके बाद उसने फोन कर भाई को आत्महत्या करने की बात कही. फोन काटते ही युवक ने बाइक और मोबाइल पुल पर छोड़कर नहर में छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ें: मवेशी चरा रहा था अधेड़, आकाशीय बिजली गिरने से मौत
आत्महत्या करने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने नहर में कूदने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की. रविवार को भी नहर में गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप