ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार गिरने से युवक की मौत, दो महिलाएं झुलसीं - हाईटेंशन तार गिरने से युवक की मौत

यूपी के कन्नौज में हाईटेंशन तार गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं. मामले में ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर युवक पर गिरा.
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर युवक पर गिरा.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:56 PM IST

कन्नौज: जिले की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं झुलस गईं. महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

यह है पूरा मामला
मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर गांव का है. शॉर्ट सर्किट की वजह से गुरुवार को हाईटेंशन तार टूटकर हैंडपंप पर गिर गया. हैंडपंप पर पानी भर रही शकुंतला और अल्पना करंट की चपेट में आकर झुलस गईं. वहीं, घर के आंगन में बैठकर खाना खा रहे अनुज कुमार पर ही तार गिरा था, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग में फोन कर सप्लाई को बंद कराया.

घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी जर्जर तारों को बदला नहीं गया.

कन्नौज: जिले की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं झुलस गईं. महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

यह है पूरा मामला
मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर गांव का है. शॉर्ट सर्किट की वजह से गुरुवार को हाईटेंशन तार टूटकर हैंडपंप पर गिर गया. हैंडपंप पर पानी भर रही शकुंतला और अल्पना करंट की चपेट में आकर झुलस गईं. वहीं, घर के आंगन में बैठकर खाना खा रहे अनुज कुमार पर ही तार गिरा था, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग में फोन कर सप्लाई को बंद कराया.

घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी जर्जर तारों को बदला नहीं गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.