ETV Bharat / state

छत से नीचे गिरने से युवक की मौत

कन्नौज में छत से उतरने समय नीचे गिरे युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

कन्नौज में छत से गिरने पर युवक की मौत .
कन्नौज में छत से गिरने पर युवक की मौत .
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:31 PM IST

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित विसैनेपुरवा गांव में शुक्रवार रात छत से उतरने के दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां, चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

यह है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के विसैनेपुरवा गांव निवासी दीपचंद्र (20) शुक्रवार रात छत पर सोने गया था. देर रात अचानक मौसम में बदलाव होने के बाद तेज हवा चलने लगी. इसी दौरान हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. इसके चलते ऊपर सो रहे सभी लोग नीचे उतर आए. नींद में होने की वजह से नीचे उतरते समय दीपचंद्र का संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे जा गिरा. गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित विसैनेपुरवा गांव में शुक्रवार रात छत से उतरने के दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां, चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

यह है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के विसैनेपुरवा गांव निवासी दीपचंद्र (20) शुक्रवार रात छत पर सोने गया था. देर रात अचानक मौसम में बदलाव होने के बाद तेज हवा चलने लगी. इसी दौरान हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. इसके चलते ऊपर सो रहे सभी लोग नीचे उतर आए. नींद में होने की वजह से नीचे उतरते समय दीपचंद्र का संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे जा गिरा. गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.