लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित लोकभवन के सामने कन्नौज से आए एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. युवक को आग लगाता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित करीब 30 फीसदी झुलसा है.
लेखपाल और प्रधान से परेशान था युवक
कन्नौज निवासी उमाशंकर ने बताया कि मां के नसबंदी कराने पर कुछ जमीन पट्टे पर मिली थी. अब लेखपाल और प्रधान मिलकर जमीन किसी और की बता रहे हैं. इस मामले को लेकर कई बार लेखपाल और प्रधान से मिलकर बात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा ने बताया कि उमाशंकर नामक युवक कन्नौज से लखनऊ पहुंचा था. जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. युवक ने लोकभवन के सामने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की. आग लगने के दौरान पुलिस की सक्रियता से उसको बचा लिया गया. इस मामले को लेकर कन्नौज जिलाधिकारी से बात की जाएगी. इसके बाद युवक की समस्या का समाधान किया जाएगा.