ETV Bharat / state

पूजन सामग्री कारखाने से 3.60 लाख की नगदी चोरी - कन्नौज में चोरी

कन्नौज में पूजन सामग्री बनाने वाले कारखाना से चोर लाखों की नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. कारोबारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पूजन सामग्री की फैक्ट्री में चोरी.
पूजन सामग्री की फैक्ट्री में चोरी.
author img

By

Published : May 2, 2021, 2:21 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर मकरंदनगर स्थित पूजन सामग्री बनाने वाले कारखाना का ताला तोड़कर चोर लाखों की नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. साथ ही डीबीआर भी चोरी कर ले गए. वारदात के समय पीड़ित परिवार कानपुर में रिश्तेदार की अत्योष्टि संस्कार में शामिल होने गया था. वापस लौटने पर परिवार को चोरी होने की जानकारी हुई. पीड़ित ने सदर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर मोहल्ला निवासी गोविंद बाजपेई का घर के ही पास पूजन सामग्री बनाने का कारखाना है. शुक्रवार को कानपुर में रिश्तेदार की मौत होने पर कारोबारी पूरे परिवार के साथ अंत्योष्टि में शामिल होने गए थे. शनिवार की दोपहर वापस लौटने पर कारखाना का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें-पुलिसकर्मी के घर चोरों का धावा, गहने और नकदी हुए चोरी

पीड़ित के मुताबिक चोरों ने कारखाना के लॉकर में रखे करीब 3.50 लाख रुपये की नगदी, 10 हजार रुपये की रेजगारी, तीन सोने की अंगूठी, एक चैन, एक मटर माला, एक एलईडी व डीबीआर चोरी कर ले गए. पीड़ित कारोबारी ने रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी विकाय राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर मकरंदनगर स्थित पूजन सामग्री बनाने वाले कारखाना का ताला तोड़कर चोर लाखों की नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. साथ ही डीबीआर भी चोरी कर ले गए. वारदात के समय पीड़ित परिवार कानपुर में रिश्तेदार की अत्योष्टि संस्कार में शामिल होने गया था. वापस लौटने पर परिवार को चोरी होने की जानकारी हुई. पीड़ित ने सदर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर मोहल्ला निवासी गोविंद बाजपेई का घर के ही पास पूजन सामग्री बनाने का कारखाना है. शुक्रवार को कानपुर में रिश्तेदार की मौत होने पर कारोबारी पूरे परिवार के साथ अंत्योष्टि में शामिल होने गए थे. शनिवार की दोपहर वापस लौटने पर कारखाना का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें-पुलिसकर्मी के घर चोरों का धावा, गहने और नकदी हुए चोरी

पीड़ित के मुताबिक चोरों ने कारखाना के लॉकर में रखे करीब 3.50 लाख रुपये की नगदी, 10 हजार रुपये की रेजगारी, तीन सोने की अंगूठी, एक चैन, एक मटर माला, एक एलईडी व डीबीआर चोरी कर ले गए. पीड़ित कारोबारी ने रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी विकाय राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.