कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर रौनी गांव स्थित ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पेड़ से शव को लटकता देख हड़कंप मच गया. मजदूरों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है मामला
जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के डींगर सिंकपुरवा गांव निवासी दिलीप सरोज पुत्र सुंमारी सरोज सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर रौनी गांव स्थित आयशा ईंट भट्टा पर मजदूरी का काम करता था. रविवार की भोर दिलीप कुमार ने गांव के बाहर पेड़ में फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह होने पर खेतों पर गए लोगों ने शव को लटकता देख भट्टा मालिक को मामले की जानकारी दी.
सूचना पर भट्टा कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर मामले की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
इसे भी पढे़ं- धान खरीद का लक्ष्य हुआ पार, किसानों को भुगतान में हो रहा रार