ETV Bharat / state

कन्नौज: रोजगार सेविका और प्रधान पर अवैध वसूली का आरोप, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 2:41 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रोजगार सेविका और ग्राम प्रधान पर 5-5 हजार रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगा है. इसके संबंध में महिलाओं ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

लोगों ने किया प्रदर्शन.
लोगों ने किया प्रदर्शन.

कन्नौज: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लाथार्थियों से 5-5 हजार रुपए की अवैध वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ित महिलाओं और लाभार्थियों ने रुपए वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही रोजगार सेविका पर गरीबों को मिलने वाली योजनाओं के लिए मिलने वाली धनराशि में धांधली करने का भी आरोप लगाया है. बाद में समूह की महिलाओं ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद समूह की महिलाएं वापस घर लौट गईं, साथ ही चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर सभी महिलाएं लखनऊ जाकर प्रदर्शन करेंगी.

रोजगार सेविका और ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली का आरोप
जलालाबाद विकास खंड गोधनी पंचायत के नेकपुर खत्री गांव के समूह की महिलाएं और पीएम आवास के लाभार्थी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने रोजगार सेविका राधिका कटियार और ग्राम प्रधान प्रदीप कटियार पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की. पीड़ितों ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि रोजगार सेविका और ग्राम प्रधान गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में जमकर धांधली कर रहे हैं. शौचालय और पीएम आवास के नाम पर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पांच-पांच हजार रुपए लेने के बाद भी आवास का लाभ नहीं दिया गया है. आरोप है कि रोजगार सेविका और ग्राम प्रधान रुपए न देने पर योजना से लोगों के नाम कटवा देती हैं. पीड़ितों ने डीएम से रुपए वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है. पीड़ितों ने बताया कि वह लोग एक सप्ताह से डीएम के पास शिकायत लेकर आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

कन्नौज: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लाथार्थियों से 5-5 हजार रुपए की अवैध वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ित महिलाओं और लाभार्थियों ने रुपए वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही रोजगार सेविका पर गरीबों को मिलने वाली योजनाओं के लिए मिलने वाली धनराशि में धांधली करने का भी आरोप लगाया है. बाद में समूह की महिलाओं ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद समूह की महिलाएं वापस घर लौट गईं, साथ ही चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर सभी महिलाएं लखनऊ जाकर प्रदर्शन करेंगी.

रोजगार सेविका और ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली का आरोप
जलालाबाद विकास खंड गोधनी पंचायत के नेकपुर खत्री गांव के समूह की महिलाएं और पीएम आवास के लाभार्थी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने रोजगार सेविका राधिका कटियार और ग्राम प्रधान प्रदीप कटियार पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की. पीड़ितों ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि रोजगार सेविका और ग्राम प्रधान गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में जमकर धांधली कर रहे हैं. शौचालय और पीएम आवास के नाम पर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पांच-पांच हजार रुपए लेने के बाद भी आवास का लाभ नहीं दिया गया है. आरोप है कि रोजगार सेविका और ग्राम प्रधान रुपए न देने पर योजना से लोगों के नाम कटवा देती हैं. पीड़ितों ने डीएम से रुपए वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है. पीड़ितों ने बताया कि वह लोग एक सप्ताह से डीएम के पास शिकायत लेकर आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.