कन्नौजः कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के महिला पीएमजेडीवाई खाता धारकों में डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से धनराशि अंतरित की गई है.
इसके लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने शासन के निर्देशानुसार सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश दिए. वहीं पैसे निकालने के लिए पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही थी.
इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में पैसा निकालने के लिए खाता धारकों के लिए तारीख निश्चित की गई है. समस्या की बात यह है कि कुछ खाता धारकों के लिए जो तारीख निश्चित की गई है, वह बीत चुकी है.
निर्धारित तिथि में खातों से निकालें सहायता राशि-
जिन महिलाओं के खाता सं० के अंत में 0 या 01 है | सभी दिनांक 03-04-2020 को पैसे निकालेंगी |
जिनके खाता सं० के अंत में 02 या 03 है | दिनांक 04-04-2020 को पैसे निकालेंगी |
जिनके खाता सं० के अंत में 04 या 05 है | दिनांक 07-04-2020 को पैसे निकालेंगी |
जिनके खाता सं० के अंत में 06 या 07 है | दिनांक 08-04-2020 को पैसे निकालेंगी |
जिनके खाता सं० के अंत में 08 या 09 है | दिनांक 09-04-2020 को पैसे निकालेंगी |
तिथि जारी करने में प्रशासन ने की लापरवाही
वहीं इस लिस्ट में जिला प्रशासन की साफ लापरवाही सामने आई है. डीएम द्वारा जारी प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि जिन महिला खाता धारकों के खाता के अंत में 0 या 01 है वह सभी 03-04-2020 को पैसा निकालेंगी, जबकि यह प्रेस रिलीज 04-04-2020 को जारी की गई है. अब समस्या की बात यह है कि जिनको 3 अप्रैल को पैसा निकालना था वे अब पैसे कब निकालेंगी.
सिर्फ महिलाओं के खाते में आए हैं पैसे
पैसा सिर्फ महिलाओं के खाते में आया है और पैसा तिथि के अनुसार ही निकालने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि बैंक शाखाओं/बैंक मित्र प्वांइट/एटीएम पर धनराशि आहरण हेतु अत्यधिक भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए और आमजन को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए बैंकिंग सुविधायें मुहैया कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.