कन्नौज: न्याय की मांग को लेकर पीड़ित महिला सर्द मौसम में पूरी रात डीएम दफ्तर के बाहर बैठी रही. महिला रात भर सर्दी से जूझती रही. इस दौरान किसी भी अधिकारी ने उसकी फरियाद को नहीं सुना. जिले के जिम्मेदार अधिकारी अपने घरों में रजाईयों में सोते रहे. वहीं महिला न्याय की आस में रात भर सर्दी में ठिठुरती रही.
बता दें कि महिला अपने ही वकील के खिलाफ धरने पर बैठी है. आरोप है कि केस की फाइल वापस मांगने पर उसके वकील ने पिता-भाई के साथ चेम्बर में मारपीट की थी. साथ ही अधिवक्ता पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाकर उसके पिता-भाई पर मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगया है. पीड़िता अधिवक्ता की दोबारा मेडिकल रिपोर्ट, पिता-भाई पर लगे फर्जी मुकदमा को हटवाए जाने और मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी है. न्याय न मिलने तक डीएम दफ्तर के बाहर से हटने की चेतावनी दी है.
क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी ममता का पति मुकेश व ससुरालीजनों के साथ दहेज एक्ट का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. जिसमें ममता ने अपना वकील रणधीर माथुर को नियुक्त किया था. लेकिन महिला का वकील मामले में लापरवाही बरतने लगा. साथ ही पति के साथ समझौता करने का दबाव बनाने लगा.
आरोप है कि जब पीड़िता के पिता व भाई केस की फाइल वापस लेने गए तो अधिवक्ता रणधीर माथुर ने 31 अक्टूबर 2021 को चेम्बर में मारपीट कर दी. साथ ही आरोप लगाया है कि मारपीट करने के बाद अधिवक्ता ने गलत तरीके से मेडिकल रिपोर्ट बनवाकर पिता व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. जिसके बाद न्याय की मांग के लिए पीड़िता अधिकारियों व नेताओं की चौखट पर जाकर फरियाद कर रही है. लेकिन किसी ने उसकी बात को नहीं सुना.
इसे भी पढ़ें-अपने ही वकील के खिलाफ धरने पर बैठी महिला, पिता-भाई के साथ मारपीट का है आरोप
इसके बाद पीड़िता बुधवार की सुबह 10 बजे न्याय की मांग करते हुए डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गई. फरियाद न सुनने से नाराज पीड़िता सर्दी में पूरी रात डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी रही. जब सर्द मौसम में जिले के जिम्मेदार अधिकारी रजाईयों में चैन की नींद सो रहे थे. तब एक महिला सर्दी से जूझती हुई न्याय के लिए रात भर डीएम के दफ्तर के बाहर बैठी रही. फिलहाल किसी भी अधिकारी ने पीड़िता की फरियाद को नहीं सुना है. वहीं पीड़िता ने न्याय न मिलने तक भूखे प्यासे बैठे रहने की चेतावनी दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप