ETV Bharat / state

कन्नौज: न्याय न मिलने पर तहसील परिसर में धरने पर बैठी पीड़ित महिला - women protest in kannauj

यूपी के कन्नौज में पुलिस से मदद न मिलने पर एक महिला गुरुवार को छिबरामऊ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गई. महिला ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले एक मामले में शिकायत की थी, जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

धरने पर बैठी महिला.
धरने पर बैठी महिला.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 1:46 AM IST

कन्नौज: जिले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज एक महिला छिबरामऊ तहसील में धरने पर बैठ गई. महिला ने पुलिस पर कार्रवाई करने के बजाय समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक कुछ दबंग उसके मकान पर कब्जा कर रहे हैं, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसने एसपी व सीओ से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी. महिला के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही छिबरामऊ तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद महिला ने धरना खत्म किया.

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बैजू गांव निवासी सोनी जाटव का पैतृक मकान है. बीते 24 सितम्बर 2020 को गांव के ही ऊषा देवी, निर्मला देवी, अशोक कुमार और कुंवरपुर गांव निवासी महेश कुमार ने मकान पर कब्जा करने के लिए उस पर ताला लगा दिया. जब सोनी ने मकान पर कब्जे का विरोध किया, तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
पीड़िता का आरोप है कि जब वह शिकायत करने छिबरामऊ कोतवाली पहुंची, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उसे भगा दिया. उसके बाद कुछ पुलिसकर्मी उसके ऊपर समझौता करने का दबाव बनाने लगे. पीड़िता ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद, छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा से भी मामले की शिकायत की, उसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

तहसीलदार ने दिया न्याय का भरोसा
न्याय की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना देने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अभिमन्यु व छिबरामऊ कोतवाली इंचार्ज शैलेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने बुझाने के बाद महिला ने धरना खत्म किया. तहसीलदार ने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. तहसीलदार अभिमन्यु ने बताया कि महिला का प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच की जाएगी. रिपोर्ट आने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

कन्नौज: जिले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज एक महिला छिबरामऊ तहसील में धरने पर बैठ गई. महिला ने पुलिस पर कार्रवाई करने के बजाय समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक कुछ दबंग उसके मकान पर कब्जा कर रहे हैं, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसने एसपी व सीओ से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी. महिला के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही छिबरामऊ तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद महिला ने धरना खत्म किया.

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बैजू गांव निवासी सोनी जाटव का पैतृक मकान है. बीते 24 सितम्बर 2020 को गांव के ही ऊषा देवी, निर्मला देवी, अशोक कुमार और कुंवरपुर गांव निवासी महेश कुमार ने मकान पर कब्जा करने के लिए उस पर ताला लगा दिया. जब सोनी ने मकान पर कब्जे का विरोध किया, तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
पीड़िता का आरोप है कि जब वह शिकायत करने छिबरामऊ कोतवाली पहुंची, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उसे भगा दिया. उसके बाद कुछ पुलिसकर्मी उसके ऊपर समझौता करने का दबाव बनाने लगे. पीड़िता ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद, छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा से भी मामले की शिकायत की, उसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

तहसीलदार ने दिया न्याय का भरोसा
न्याय की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना देने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अभिमन्यु व छिबरामऊ कोतवाली इंचार्ज शैलेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने बुझाने के बाद महिला ने धरना खत्म किया. तहसीलदार ने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. तहसीलदार अभिमन्यु ने बताया कि महिला का प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच की जाएगी. रिपोर्ट आने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.