कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के एक घर में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितयों में कमरे में पाया गया. जिसकी सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही मृतिका के परेिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है. यहा के ग्राम कूकापुर के रहने वाले संतोष की 24 वर्षीय पत्नी रजनी अपने जीजा श्याम सिंह के यहां से शुक्रवार शाम को घर वापस आई थी. जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई. सुबह परिजनों को उसका शव संदिग्ध अवस्था में कमरे में पड़ा मिला. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
परिजनों ने मृतका की हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि मृतका अपने बहनोई के यहां रह रही थी. शनिवार जब वह अपने घर पहुंची, जिसके बाद यह घटना सामने आई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.