ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौत - अहमदपुर रौनी गांव

यूपी के कन्नौज में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

हिरासत में आरोपी ड्राइवर.
हिरासत में आरोपी ड्राइवर.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:57 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि महिला रिश्तेदारी से घूमकर घर जा रही थी.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन गांव निवासी सादिया बेगम उर्फ गुड्डी (32) पति मोहम्मद आरिफ के साथ रिश्तेदार सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर रौनी गांव निवासी उमर अली के घर शनिवार को घूमने आई थी. देर शाम वह पति के साथ बाइक से घर जा रही थी. जैसे ही बाइक मानपुर चौराहा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- महोबा में ऑटो और बाइक की भिड़ंत, कई यात्री घायल

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि महिला रिश्तेदारी से घूमकर घर जा रही थी.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन गांव निवासी सादिया बेगम उर्फ गुड्डी (32) पति मोहम्मद आरिफ के साथ रिश्तेदार सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर रौनी गांव निवासी उमर अली के घर शनिवार को घूमने आई थी. देर शाम वह पति के साथ बाइक से घर जा रही थी. जैसे ही बाइक मानपुर चौराहा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- महोबा में ऑटो और बाइक की भिड़ंत, कई यात्री घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.