कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र स्थित सरदापुर गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. दरअसल, हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिर गया. जिस कारण गांव के घरों में वोल्टेज की ज्यादा सप्लाई आ गई और महिला कूलर बंद करते समय करंट की चपेट में आ गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस लापरवाही में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदापुर गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिर गया. इससे घरों में बंद बिजली के उपकरण स्वयं ही चालू हो गए. गांव की निवासी रूबी कूलर को बंद करने पहुंची तो वह करंट की चपेट में आ गई. रूबी की चीख सुनते ही घर के सदस्य मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पाकर एसआई अभिषेक शुक्ला व एसआई महेश चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और इस हादसे में मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पढ़ें: बोलेरो की टक्कर से छात्रा घायल, गुस्साए साथियों ने किया तिर्वा-कन्नौज रोड जाम
रूबी नाम की महिला की करंट लगने से मृत्यु हुई है. अधिकारियों को मौके पर भेजकर रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है. मामले में एक्सीएन को भी अवगत करा दिया गया है कि जांच कर कार्रवाई करें.
-गौरव शुक्ला, एसडीएम