कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख कट के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कार सवार दंपति साली की शादी समारोह में शामिल होने गोरखपुर जा रहे थे. मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को गाजियाबाद निवासी राजहंस (28) अपनी पत्नी सपना (26) व साली साहिदा के साथ गोरखपुर स्थित ससुराल शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के सौरिख कट के पास अचानक कार के पहिया के नीचे पत्थर आ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि साली को मामूली चोट आई. सूचना मिलते ही यूपीडा व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घायलों को कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सपना की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:कन्नौज के महादेवी घाट पर तीन माह में 3 हजार से ज्यादा शवों का हुआ अंतिम संस्कार
शादी की खुशियां मातम में बदली
बताया जा रहा है कि मृतका सपना की छोटी बहन की मंगलवार की रात बारात आनी थी, जिसमें शामिल होने के लिए जा रही थी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए.