कन्नौज: बिजली विभाग के जर्जर तारों ने एक बार फिर किसानों की मेहनत को आग के हवाले कर दिया है. खेतों से गुजरने वाले बिजली के जर्जर तार टूटने से चार गांव में करीब 15 सौ एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के साथ-साथ दमकल विभाग पर आरोप लगाया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर देरी से पहुंची.
- तिर्वा तहसील के अज्योरा गांव में जर्जर तार टूटकर गेहूं की फसल पर जा गिरा.
- इससे खेत में आग लग गई और तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया.
- आग से मदनापुर, कुरौना, लुंजीपुर गांव में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
- ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर नाकाम रहे.
- ग्रामीणों ने दमकल विभाग पर आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी थी, लेकिन ढाई घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
पीड़ित किसान का कहना है कि कड़ी मेहनत के बाद गेहूं की फसल को तैयार किया था. इस बार अच्छी फसल देखकर उनको काफी खुशी थी कि वो गेहूं को बेचकर अपनी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करेंगे. वहीं फसल काटने से पहले आग लग जाने से उनकी फसल जलकर राख हो गई.
सतेंद्र, पीड़ित किसान