कन्नौज: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने सांसद सुब्रत पाठक को यूपी के भाजपा संगठन में प्रदेश महमंत्री बनाया है. प्रदेश महामंत्री बनने के बाद सांसद पहली बार दिल्ली से इत्रनगरी आए. यहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिले की सीमा से ही उनका स्वागत करना शुरू कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. जगह-जगह सांसद का काफिला रोककर फूलों की बारिश की गई. उन्होंने कई मंदिरों में जाकर दर्शन कर मत्था टेका.
कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद सुब्रत पाठक को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश का प्रदेश महामंत्री बनाया है. प्रदेश महामंत्री बनने के बाद वह मंगलवार को पहली बार कन्नौज पहुंचे. सांसद अपने काफिले के साथ दिल्ली से आगरा एक्सप्रेस-वे से होते हुए कन्नौज पहुंचे. जिले की सीमा शुरू होते ही उनका स्वागत शुरू हो गया. स्वागत के लिए सुबह से ही पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सौरिख कट के पास पहुंच गए. उनका काफिला नजर आते ही कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.
भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत समेत अन्य लोगों ने सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया. स्वागत के लिए जगह-जगह सड़कों के किनारे खड़े कार्यकर्ताओं ने सांसद का काफिला रोक-रोककर फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का उत्साह देख प्रदेश महामंत्री ने गाड़ी से उतरकर सभी का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद वह छिबरामऊ पहुंचे, जहां पर उन्होंने मां कालिका देवी मंदिर पहुंचकर मत्था टेका. सांसद ने जिले कई प्राचीन मंदिरों में जाकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उनके घर पहुंचने पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया.