ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियम तोड़कर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज - fir filed in violation of lock down

कन्नौज में लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कुछ लोगों पर गुपचुप तरीके से मस्जिद में इकट्ठे होकर नमाज पढ़ने का आरोप लगा है.

लॉक डाउन के नियम तोड़कर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
लॉक डाउन के नियम तोड़कर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:40 PM IST

कन्नौजः लॉक डाउन का उल्लंघन कर गुपचुप तरीके से नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि सौरिख की खेरे वाली मस्जिद में कुछ लोग इकट्ठे हो गए. सूचना मिलने पर सौरिख के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह फोर्स के साथ जब मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग मस्जिद के पीछे वाले गेट से भाग निकले. करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

सरकार द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन का अनुपालन न करने के आरोप में सौरिख पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि यह सभी लोग जानबूझ कर गोपनीय तरीके से मोहल्ला ऊंचा स्थित खेरे वाली मस्जिद में एकजुट हुए थे, जिस कारण कोरोना वायरस के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया. सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

1. मुफ्ती मो. सुल्तान रजा खां पुत्र हाजी सुलेमान निवासी कस्बा धौरा टांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली।
2. हाजी सलीम अहमद पुत्र मकबूल अहमद
3. अच्छन अली पुत्र इसरार अली
4. मो. मोईन पुत्र मो. मुवीन
5. मनसाद अली पुत्र अहसन
6. मुबीउल हसन पुत्र मुजीव हुसैन
7. मो. इमरान पुत्र मो. नाजिम
8. बसीम अली पुत्र इरफान
9. शाहआलम पुत्र फरीद हुसैन
10. नफीस खान पुत्र नसीम
11. इरशाद अली पुत्र सदन्ना
12. कामरान अली पुत्र इलियास अली
13. बसारत हुसैन पुत्र शौकत अली
14. मुसीम खां पुत्र जमाल अली
15. रफीक अली पुत्र हमीद निवासीगण मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना सौरिख जिला कन्नौज
16. इकबाल अली पुत्र सहामत अली
17. इस्तयाक खान पुत्र मुख्तियार खां
18. आफताब आलम पुत्र अब्दुल सत्तार
19. नौशाद अली पुत्र निसार अली निवासीगण मोहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना सौरिख जिला कन्नौज
20. रिजवान पुत्र मेंहदी हसन
21. इरफान अली पुत्र अन्सार अली निवासीगण मोहल्ला अधैती कस्बा व थाना सौरिख जिला कन्नौज
22. हाकिम अली पुत्र उमर अली निवासी मोहल्ला इंदिरानगर सौरिख
23. सोहेल अली पुत्र इसलाम अली निवासी मोहल्ला सरोजनी नगर कस्बा व थाना सौरिख कन्नौज
24. आफताब पुत्र तस्लीम निवासी मोहल्ला शेखाना कस्बा व थाना सौरिख जिला कन्नौज

कन्नौजः लॉक डाउन का उल्लंघन कर गुपचुप तरीके से नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि सौरिख की खेरे वाली मस्जिद में कुछ लोग इकट्ठे हो गए. सूचना मिलने पर सौरिख के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह फोर्स के साथ जब मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग मस्जिद के पीछे वाले गेट से भाग निकले. करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

सरकार द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन का अनुपालन न करने के आरोप में सौरिख पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि यह सभी लोग जानबूझ कर गोपनीय तरीके से मोहल्ला ऊंचा स्थित खेरे वाली मस्जिद में एकजुट हुए थे, जिस कारण कोरोना वायरस के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया. सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

1. मुफ्ती मो. सुल्तान रजा खां पुत्र हाजी सुलेमान निवासी कस्बा धौरा टांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली।
2. हाजी सलीम अहमद पुत्र मकबूल अहमद
3. अच्छन अली पुत्र इसरार अली
4. मो. मोईन पुत्र मो. मुवीन
5. मनसाद अली पुत्र अहसन
6. मुबीउल हसन पुत्र मुजीव हुसैन
7. मो. इमरान पुत्र मो. नाजिम
8. बसीम अली पुत्र इरफान
9. शाहआलम पुत्र फरीद हुसैन
10. नफीस खान पुत्र नसीम
11. इरशाद अली पुत्र सदन्ना
12. कामरान अली पुत्र इलियास अली
13. बसारत हुसैन पुत्र शौकत अली
14. मुसीम खां पुत्र जमाल अली
15. रफीक अली पुत्र हमीद निवासीगण मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना सौरिख जिला कन्नौज
16. इकबाल अली पुत्र सहामत अली
17. इस्तयाक खान पुत्र मुख्तियार खां
18. आफताब आलम पुत्र अब्दुल सत्तार
19. नौशाद अली पुत्र निसार अली निवासीगण मोहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना सौरिख जिला कन्नौज
20. रिजवान पुत्र मेंहदी हसन
21. इरफान अली पुत्र अन्सार अली निवासीगण मोहल्ला अधैती कस्बा व थाना सौरिख जिला कन्नौज
22. हाकिम अली पुत्र उमर अली निवासी मोहल्ला इंदिरानगर सौरिख
23. सोहेल अली पुत्र इसलाम अली निवासी मोहल्ला सरोजनी नगर कस्बा व थाना सौरिख कन्नौज
24. आफताब पुत्र तस्लीम निवासी मोहल्ला शेखाना कस्बा व थाना सौरिख जिला कन्नौज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.