कन्नौज: जिले के जेवां गांव में दबंगों ने जबरन चकरोड को जोतकर रास्ता बंद कर दिया. रास्ता बंद होने से किसान खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मुलाकात की और चकरोड बनवाए जाने की मांग की.
सोमवार को जेवां गांव निवासी नीलेश पाल, फूल सिंह, रामरूप, रामवती, धीरज, नागेंद्र, महेश, अरुणा, शांती देवी, राजेश्वर समेत कई ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि खेतों में जाने वाले चकरोड को दबंगों ने जोतकर रास्ता बंद कर दिया है. हालांकि चकरोड खुलवाए जाने को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं. दबंग पंचायतराज अधिकारी और विकास खंड अधिकारी से सांठ-गांठ कर मनरेगा के तहत चकरोड नहीं बनने दे रहे हैं.
ग्रामीणों ने डीएम राकेश मिश्रा से चकरोड बनवाए जाने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता बंद होने से खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. देखरेख न होने की वजह से फसल बर्बाद हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पैमाइश होने के बावजूद प्रधान दबंगों के साथ मिलकर रास्ता नहीं बनने दे रहे हैं, जबकि एडीएम आदेश कर चुके हैं.