कन्नौज: जिले के सौरिख बिजली उपकेंद्र में तैनात एसडीओ वीरेंद्र कुमार बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते हैं. मंगलवार को अपने दफ्तर में उपभोक्ता से बिजली लोड बढ़ाने के नाम पर घूस लेते एसडीओ का वीडियो वायरल हो गया. पीड़ित उपभोक्ता ने रुपये देते समय अपने साथी से एसडीओ का वीडियो बनवा लिया. रिश्वतखोरी की हरकत कैमरे में कैद होता देख एसडीओ ने रुपये टेबल पर रख दिए. पीड़ित के मुताबिक एसडीओ करीब छह दिन से एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे. वह 20 हजार रुपये में मामला निपटाने के लिए राजी हुए थे.
सौरिख थाना क्षेत्र के दौलताबाद के रहने वाले विवेक गुप्ता की बाजार में दुकान है. कुछ दिन पहले एसडीओ वीरेंद्र कुमार को बिजली चेकिंग के दौरान उन्हें लोड कम मिला था. इसके बाद उन्होंने मार्केट मालिक को लोड बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोड नहीं बढ़वाया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. आरोप है कि विवेक गुप्ता जब लोड बढ़वाने के लिए बिजली दफ्तर पहुंचे तो एसडीओ वीरेंद्र कुमार मीटर में लोड बढ़ाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने लगे.
बाद में सौदेबाजी हुई और वह 20 हजार रुपये लेकर काम करने को राजी हो गए. मंगलवार को जब विवेक गुप्ता रुपये देने उनके दफ्तर पहुंचे तो रुपये देते समय अपने साथी से रिश्वतखोरी की करतूत कैमरे में कैद करवा ली. वीडियो बनता देख एसडीओ हक्का-बक्का रह गए. उन्होंने रुपये टेबल पर रख दिए. पीड़ित ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
छह दिन से रुपये देने का बना रहे थे दबाव
पीड़ित ने बताया कि जब से एसडीओ मार्केट में चेकिंग करके गए थे. उसके बाद से वह लगातार रुपये की मांग कर रहे थे. सौदेबाजी होने के बाद वह 20 हजार रुपये में लोड बढ़ाने को राजी हुए थे. मामला बढ़ता देख एसडीओ ने विवेक की पुलिस से शिकायत की है.