कन्नौज: लाख कोशिशों के बावजूद जिले की पुलिस सुधरने का नाम का नहीं ले रही. पुलिस आए दिन अपनी करतूतों से खाकी की फजीहत कराती रहती है. ऐसा ही एक मामला ठठिया थाने का सामने आया है. यहां तैनात दारोगा रामग्रीश ने समझौता मीटिंग के दौरान पीड़ित को गाली गलौज कर भगा दिया. इस गालीबाज दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गय. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़ित ने दारोगा पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते 24 अक्टूबर को ठठिया थाना पुलिस ने एक प्रेमी युगल का निकाह पढ़वाया था. इसमें सीओ तिर्वा दीपक दुबे, कोतवाली प्रभारी राजकुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. गुरौली गांव निवासी नगमा का गांव के ही जाहिद से प्रेम प्रसंग था. नगमा की 14 साल पहले शादी हो चुकी थी. वह पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी. इसके बाद ठठिया थाना पुलिस ने 24 अक्टूबर को दोनों का निकाह पढ़वा दिया था. शादी के बाद गुरौली गांव में दोनों परिवारों के बीच समझौता चल रहा था. तभी दारोगा रामग्रीश किसी बात को लेकर नाराज हो गए. उसके बाद उन्होंने दोनों परिवारों को गाली देना शुरू कर दिया. पीड़ित ने दारोगा पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. अधिकारियों पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो देखा है. इसमें दारोगा के बोल बिगड़े हैं. मामले की जांच तिर्वा सीओ दीपक दुबे को सौंप दी है. वायरल वीडियो में कोई महिला नहीं दिख रही. गाली दी है उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी