ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 5:51 PM IST

कन्नौज स्थित एक गांव में पंचायत चुनाव रंजिश को लेकर दो पक्षों बीच हुए विवाद में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कन्नौज में 2 पक्षों में मारपीट
कन्नौज में 2 पक्षों में मारपीट

कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला सदू गांव में प्रधानी रंजिश को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया. गाली-गलौज के साथ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. मारपीट में दोनों पक्षों से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला सदू गांव निवासी बीते गुरुवार की शाम अपने घर के बाहर बैठा था. तभी गांव के ही पंकज, धीरज, अंकित प्रधानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान सभी लोगों ने हरिबाबू को मारपीट कर घायल कर दिया. चीख पुकार सुनकर बचाने आई ज्योति व प्रमोद, गगन को भी मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले. मारपीट में एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.

इसे भी पढे़ं-पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, जांच में जुटी पुलिस

घायलों को एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित पक्ष ने तीन लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला सदू गांव में प्रधानी रंजिश को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया. गाली-गलौज के साथ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. मारपीट में दोनों पक्षों से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला सदू गांव निवासी बीते गुरुवार की शाम अपने घर के बाहर बैठा था. तभी गांव के ही पंकज, धीरज, अंकित प्रधानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान सभी लोगों ने हरिबाबू को मारपीट कर घायल कर दिया. चीख पुकार सुनकर बचाने आई ज्योति व प्रमोद, गगन को भी मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले. मारपीट में एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.

इसे भी पढे़ं-पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, जांच में जुटी पुलिस

घायलों को एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित पक्ष ने तीन लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.