कन्नौज: खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से ऊर्जा संरक्षण क्षमता (सक्षम) महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्राकृतिक संसाधनों को बेवजह बर्बाद न करने की सलाह दी गई. साथ ही विभिन्न प्रकार के ऊर्जा स्रोतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर ऊर्जा संरक्षण विषयों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जीतने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया.
'ऊर्जा का नुकसान, राष्ट्र का नुकसान'
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से ऊर्जा संरक्षण क्षमता महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए ऊर्जा को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे, तो आने वाले भविष्य में हम अपनी पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य दे सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक विकास के लिए काम कर रही है. डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा का नुकसान, राष्ट्र का नुकसान है. ऊर्जा की बचत, राष्ट्र की बचत है. आने वाले आधुनिक युग में ऊर्जा ही एकमात्र माध्यम है, जिससे हम अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकते हैं. भविष्य की प्रगति व अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए हमारा उत्तरदायित्व है कि हम ऊर्जा संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दें. ऊर्जा की खपत को नियंत्रित कर उनकी उत्पादकता बढ़ाएं. जहां पहले 100 वॉट के बल्ब जलाते थे, वहीं शासन के अथक प्रयासों से आज 7 से 9 वॉट की एलईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे पहले की तुलना में 90 प्रतिशत कम बिजली का खर्च हो रहा है.
छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर ऊर्जा संरक्षण विषयों पर समूह वार्ता, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समूह वार्ता में राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज गंगधरापुर के छात्र खुशी यादव ने प्रथम, संजना ने द्वितीय व रिषल कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में अनुप्रिया यादव ने प्रथम, नीलेश पाल ने द्वितीय व निकिता ने तृतीय स्थान हासिल किया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋचा ने हासिल किया. वहीं द्वितीय स्थान पर हिमांशु सिंह व तृतीय पर विकास यादव रहे. विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया.