कन्नौज: सदर कोतवाली के मेंहदी चौकी क्षेत्र के अंर्तगत महादेवी गंगा घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से दो युवक डूब गए. युवकों को डूबता देख घाट पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में छलांग लगा दी. टीम ने दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया. एक की हालत नाजुक होने पर टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के चौहानपुरवा गांव निवासी गोलू उर्फ प्रिंस गांव के ही दोस्त गुड्डू के साथ सोमवार को महादेवी गंगा घाट पर स्नान करने आया था. गंगा में स्नान करने के दौरान दोनों युवक गहरे पानी में चले गए. इससे दोनों युवक डूब गए. दोनों युवकों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. लोगों की चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद एसडीआरएफ टीम के जवानों ने गंगा में छलांग लगा दी. टीम ने दोनों युवकों को नदी के बाहर निकाल लिया.
डॉक्टरों ने गोलू को मृत किया घोषित
गोलू उर्फ प्रिंस की हालत गंभीर होने पर टीम ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद गोलू को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. खबर मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए.