कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार ने ससुर-दामाद को टक्कर मार दी. वहीं मदद के लिए वाहनों को रोक रही बेटी को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी पर पहुंची यूपीडा और पुलिस टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां ससुर-दामाद की मौत हो गई, जबकि बेटी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मंडावली 230/211 गली नंबर 6 निवासी प्रमोद शनिवार की सुबह अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे, जैसे ही वह तालग्राम थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पास पहुंचे, कार चला रहे सुरेश ने कार को सड़क किनारे रोककर कुछ करने लगा, जैसे ही सुरेश दोनों कार में बैठने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी. हादसे में ससुर-दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए.
बेटी को ट्रक ने मारी टक्कर
हादसे के बाद पिता और पति की मदद के लिए वाहनों को रोकने का प्रयास कर रही शिप्रा भाटिया को ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने तालग्राम पुलिस को घटना की जानकारी दी. टीम ने सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सुरेश और राजन की मौत हो गई, जबकि शिप्रा का इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.