ETV Bharat / state

कन्नौज में लोडर और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत

कन्नौज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां लोडर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

भीषण सड़क हादसा.
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 2:43 PM IST

कन्नौजः शादी में शामिल होने जा रहे एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्तों को सामने से आ रही लोडर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो की मौत हो गई. हादसे के बाद लोडर चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भीषण सड़क हादसा.

तीन दोस्तों को लोडर ने मारी टक्कर

  • जिले के ठठिया-तिर्वामार्ग पर कड़ेरा गांव के सामने से आ रही तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी.
  • इस हादसे में बाइक चला रहे आनंद कुमार और चांदबाबू की मौके पर ही मौत हो गई.
  • राम रतन किराये पर लोडर लेकर धान लादकर बिल्हौर मंडी में बेचने जा रहे थे.
  • लोडर पर सवार 60 वर्षीय किसान बाइक से टक्कर होने के बाद रामरतन घायल हो गए.
  • हादसे के बाद लोडर चालक भाग निकला.
  • थाना प्रभारी विजय बहादुर ने शवों को कब्जे में लेकर घायलाें को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.
  • चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए दोनों को कानपुर रेफर कर दिया.

कन्नौजः शादी में शामिल होने जा रहे एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्तों को सामने से आ रही लोडर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो की मौत हो गई. हादसे के बाद लोडर चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भीषण सड़क हादसा.

तीन दोस्तों को लोडर ने मारी टक्कर

  • जिले के ठठिया-तिर्वामार्ग पर कड़ेरा गांव के सामने से आ रही तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी.
  • इस हादसे में बाइक चला रहे आनंद कुमार और चांदबाबू की मौके पर ही मौत हो गई.
  • राम रतन किराये पर लोडर लेकर धान लादकर बिल्हौर मंडी में बेचने जा रहे थे.
  • लोडर पर सवार 60 वर्षीय किसान बाइक से टक्कर होने के बाद रामरतन घायल हो गए.
  • हादसे के बाद लोडर चालक भाग निकला.
  • थाना प्रभारी विजय बहादुर ने शवों को कब्जे में लेकर घायलाें को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.
  • चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए दोनों को कानपुर रेफर कर दिया.
Intro:कन्नौज में पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत 
--------------------------------------
कन्नौज शादी मेंशामिल होने आ रहे एक ही बाइक पर  सवार तीन दोस्तों को लोडर पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे मेंदो की मौत हो गई । बाइक पर सवार एक युवक और लोडर पिकअप से धान बेचने जा रहा किसान घायल होगया। घायलों को मेडिकल कालेज से कानपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद लोडर चालकभाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

Body:कन्नौज के ठठिया-तिर्वामार्ग पर कड़ेरा गांव के सामने सुर्सी की ओर जा रहे लोडर पिकअप सामने से तेज रफ्तार बाइक से टकरा गयी । जोरदार टक्कर से हुए हादसे में बाइक चला रहे आनंद कुमार और चांद बाबू की मौके पर मौतहो गई। लोडर पर सवार 60 वर्षीय किसान रामरतन पुत्र त्रिलोकी निवासी कल्यानपुर, ठठियाघायल हो गए। लोडर पिकअप चालक रामरतन किराये पर लोडर लेकर धान लादकर बिल्हौर मंडी में बेचने जा रहे थे।हादसे के बाद लोडर चालक भाग निकला। थाना प्रभारी विजय बहादुर ने शवों को कब्जे मेंलेकर घायलाें को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखकरदोनों को कानपुर रेफर कर दिया।कानपुरदेहात के मैथा थाना इलाके के बेहटा गांव निवासी फिरोज का तिर्वा कोतवालीके गांव सियापुर निवासी सैय्यद अली की बेटी से निकाह था। इससे वह रिश्तेदार, दोस्तोंऔर पड़ोसियों के साथ बरात लेकर आया था। गांव में रहने वाले उसके 24वर्षीय दोस्त चांद बाबू पुत्र हाकिम अली व 20 वर्षीय आनंद कुमार पुत्र राजकुमार और 23वर्षीय चांद पुत्र शाकिर पल्सरबाइक से सियापुर में बरात में शामिल होने आ रहे थे। लोडर कीटक्कर से घटनास्थल पर ही चांद बाबू और आनंद की मौत हो गई।

Conclusion:टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के साथ तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसेकी सूचना पर वैवाहिक समारोह में खुशियों की जगह मातम पसर गया। अधिकांश बराती सियापुरगांव से करीब तीन किलोमीटर मेडिकल कालेज पहुंच गए। हादसे के बाद गमगीन माहौल में रस्मअदा कर शाम को दुल्हन विदा कर दी गई।

बाईट - मो0 आरिफ - परिजन
-----------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.