कन्नौज: जिले के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला मौसमपुर मौरारा में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को एक नकाबपोश शख्स अगवा कर भाग खड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि बदमाश कार में डालकर बच्चों को लेकर फरार हो गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बच्चों की मां ने अपनी ही भतीजी पर बच्चों को अगवा करवाने का आरोप लगाया है. बच्चों की मां ने बताया कि ससुराल वालों से घरेलू विवाद के चलते वो अलग अपने मायके में रह रही थी. कल दोपहर आरोपी भतीजी दोनों बच्चों को अपने साथ खेलने के लिए बाहर ले गई थी. इसी दौरान नकाबपोश शख्स दोनों बच्चों को कार में डालकर फरार हो गया.
हालांकि इस मामले में महिला के पति पर भी शक जाहिर किया जा रहा है. पति पर आरोप है कि वह करीब तीन महीने पहले एक युवती को लेकर फरार हो गया था. इसके बाद वह लगातार बच्चों को अपने साथ ले जाने के लिए जोर डालता रहा है. यही कारण हो सकता है कि भतीजी की मदद से वह बच्चों को ले गया हो. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.