ETV Bharat / state

कन्नौज: गंगा के सौंदर्यीकरण का काम शुरू, वन विभाग करा रहा पौधरोपण

कन्नौज जिले में गंगा नदी के किनारे 10 किलोमीटर तक पौधरोपण का किया जा रहा है, वन विभाग को गंगा के किनारे पेड़ लगाने की जिम्मेदारी मिली है. नदी के किनारे खली पड़ी जमीन जमीनों पर जल्द ही हरे-भरे पेड़ दिखाई देने लगेंगे. वन विभाग की इस सराहनीय पहल को स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिल रहा है.

etv bharat
कन्नौज में गंगा के किनारे किया जा रहा बृक्षारोपड़
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 3:30 PM IST

कन्नौजः जिले में गंगा नदी के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. गंगा नदी को निर्मल और सुन्दर बनाने का बीड़ा वन विभाग ने उठाया है. वन विभाग नमामि गंगे योजना से जुड़कर गंगा नदी की सोभा बढ़ाएगा. कन्नौज जनपद में गंगा नदी के किनारे 10 किलोमीटर तक सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग ने पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया है. नदी के किनारे खली पड़ी जमीन जमीनों पर जल्द ही हरे-भरे पेड़ दिखाई देने लगेंगे. वन विभाग की इस सराहनीय पहल को स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिल रहा है.

कन्नौज में गंगा के किनारे किया जा रहा पौधरोपण.

गंगा का हो रहा सौंदर्यीकरण
कन्नौज जनपद से होकर गुजरने वाली गंगा नदी का सौंदर्यीकरण शुरू हो गया है. गंगा को निर्मल और सुन्दर बनाने का जिम्मा वन विभाग उठा रहा है. इस कार्य को नमामि गंगे योजना से जोड़कर पूरा किया जाएगा. कन्नौज जनपद में वन विभाग ने गंगा नदी के किनारे काम की शुरुआत कर दी है. जिले भर में अब तक कुल 15 हेक्टेयर भूमि में पौधरोपण का कार्य किया जा चुका है.

etv bharat
कन्नौज में गंगा के किनारे किया जा रहा पौधरोपण.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ व सुन्दर बनाना था. नमामि गंगे अभियान की शुरूआत उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हो चुकी है. गंगा के सौंदर्यीकरण के लिए 13 लाख 50 हजार का बजट हुआ था. कुल बजट में से 6 लाख 51 हजार रूपये कार्य पूरा हो चुका है. जिला वन अधिकारी जवाहर लाल गुप्ता ने बताया कि गंगा का सौंदर्यीकरण काफी फायदेमंद रहेगा. पौधरोपण का जो काम बचा हुआ है, उसे अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा.

ग्रामीणों का मिल रहा सहयोग
जिला वन अधिकारी जवाहर लाल गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष लगभग 15 हेक्टेयर में पौधरोपण का काम किया गया है. अगले साल इस कार्य को और अधिक बढ़ाने का विचार है. इस संबंध में जिलाधिकारी से लगातार वार्ता की जा रही है. पौधरोपण की शुरुआत गंगा तट पर बसे सकरी कुद्र गांव से हुई है. गंगा के किनारे किए जा रहे पौधरोपण में ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है.

अन्य नदियों पर भी पौधरोपण की हो रही तैयारी
वन अधिकारी जवाहर लाल गुप्ता ने बताया कि कन्नौज में 10 हेक्टेयर में पौधरोपण का काम पूरा हो गया है. भारत सरकार और यूपी सरकार की यह बहुत महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना में गंगा नदी के अलावा अनय सहायक नदियों पर भी पौधरोपण किए जाने का प्लान है. कन्नौज जनपद में गंगा कई किलोमीटर में क्रॉस करती है, इसलिए यहां पर गंगा के किनारे 10 किलोमीटर की दूरी तक का क्षेत्र चिन्हित किया गया है.

कन्नौजः जिले में गंगा नदी के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. गंगा नदी को निर्मल और सुन्दर बनाने का बीड़ा वन विभाग ने उठाया है. वन विभाग नमामि गंगे योजना से जुड़कर गंगा नदी की सोभा बढ़ाएगा. कन्नौज जनपद में गंगा नदी के किनारे 10 किलोमीटर तक सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग ने पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया है. नदी के किनारे खली पड़ी जमीन जमीनों पर जल्द ही हरे-भरे पेड़ दिखाई देने लगेंगे. वन विभाग की इस सराहनीय पहल को स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिल रहा है.

कन्नौज में गंगा के किनारे किया जा रहा पौधरोपण.

गंगा का हो रहा सौंदर्यीकरण
कन्नौज जनपद से होकर गुजरने वाली गंगा नदी का सौंदर्यीकरण शुरू हो गया है. गंगा को निर्मल और सुन्दर बनाने का जिम्मा वन विभाग उठा रहा है. इस कार्य को नमामि गंगे योजना से जोड़कर पूरा किया जाएगा. कन्नौज जनपद में वन विभाग ने गंगा नदी के किनारे काम की शुरुआत कर दी है. जिले भर में अब तक कुल 15 हेक्टेयर भूमि में पौधरोपण का कार्य किया जा चुका है.

etv bharat
कन्नौज में गंगा के किनारे किया जा रहा पौधरोपण.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ व सुन्दर बनाना था. नमामि गंगे अभियान की शुरूआत उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हो चुकी है. गंगा के सौंदर्यीकरण के लिए 13 लाख 50 हजार का बजट हुआ था. कुल बजट में से 6 लाख 51 हजार रूपये कार्य पूरा हो चुका है. जिला वन अधिकारी जवाहर लाल गुप्ता ने बताया कि गंगा का सौंदर्यीकरण काफी फायदेमंद रहेगा. पौधरोपण का जो काम बचा हुआ है, उसे अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा.

ग्रामीणों का मिल रहा सहयोग
जिला वन अधिकारी जवाहर लाल गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष लगभग 15 हेक्टेयर में पौधरोपण का काम किया गया है. अगले साल इस कार्य को और अधिक बढ़ाने का विचार है. इस संबंध में जिलाधिकारी से लगातार वार्ता की जा रही है. पौधरोपण की शुरुआत गंगा तट पर बसे सकरी कुद्र गांव से हुई है. गंगा के किनारे किए जा रहे पौधरोपण में ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है.

अन्य नदियों पर भी पौधरोपण की हो रही तैयारी
वन अधिकारी जवाहर लाल गुप्ता ने बताया कि कन्नौज में 10 हेक्टेयर में पौधरोपण का काम पूरा हो गया है. भारत सरकार और यूपी सरकार की यह बहुत महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना में गंगा नदी के अलावा अनय सहायक नदियों पर भी पौधरोपण किए जाने का प्लान है. कन्नौज जनपद में गंगा कई किलोमीटर में क्रॉस करती है, इसलिए यहां पर गंगा के किनारे 10 किलोमीटर की दूरी तक का क्षेत्र चिन्हित किया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.