कन्नौज: गरीबों के इलाज के लिए दवा और ऑपरेशन की फ्री सुविधा के लिए आयुष्मान भारत की योजना अंतर्गत कार्ड जारी किया गया है. जिससे गरीबों का इलाज मुफ्त में किया जा सके, लेकिन सही मायने में गरीबों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसा ही एक मामला कन्नौज के जिला चिकित्सालय में देखने को मिला, जहां आयुष्मान भारत का कार्ड लेकर एक विकलांग गरीब जन औषधि केंद्र में दवा लेने पहुंचा तो उसको बिना दवा लिए ही लौटा दिया गया.
जिला अस्पताल में व्यवस्था के चलते कार्ड लेकर भटक रहा विकलांग
- जहां सरकार गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की बात कह रही है.
- वहीं कन्नौज के जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते कार्डधारक विकलांग भटक रहा है.
- जिला अस्पताल से जारी किया गया दवाइयों का पर्चा तो सरकारी है, लेकिन सिस्टम ने उसको परेशान कर रखा है.
- यही कारण है कि विकलांग आयुष्मान भारत का कार्ड होने के बावजूद भी फ्री दवा के लिए जन औषधि केंद्र के चक्कर काट रहा है.
चुनाव आचार संहिता भी इलाज में बनी बाधक
- चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण आयुष्मान भारत कार्ड में लगी प्रधानमंत्री की फोटो पर रोक लगा दी गई है.
- जिस कारण मरीजों को इलाज के लिए मना कर दिया जा रहा है.
- मरीजों को आचार संहिता लग जाने का हवाला देकर उनका फ्री इलाज किए जाने से मना कर दिया जाता है.
- जिससे परेशान मरीज फ्री इलाज करवाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं.
जब दवा लेने के लिए जन औषधि केंद्र में पहुंचे तो कहा गया कि पहले रुपया दो तब दवाई मिलेगी. 2 घंटे से ज्यादा धूप में खड़े रहे, लेकिन दवा नहीं दी गई. विकलांग के साथ-साथ गरीब भी हूं और इस लायक नहीं हूं कि पैसे से दवा ले सकूं. जब मैने आयुष्मान भारत का कार्ड दिखाया तो बोल दिया गया कि यह मान्य नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री की फोटो को लेकर कोई दवाई नहीं मिलेगी.
विनोद कुमार, पीड़ित मरीज
अजीत पांडेय, मैनेजर, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र, कन्नौज ने कहा कि प्रधानमंत्री योजना वाला जो कार्ड है , उसकी हमारे पास अभी कोई डिटेल नहीं आई है. इसलिए हमारे यहां उससे दवा नहीं मिलती है. जनवरी से कार्ड जारी है, लेकिन इसका जो जिओ है, वह अभी मेरे पास नहीं आया है. जिस दिन से मेरे जिओ आ जाएगा, उस दिन से फ्री दवा होगी.
आयुष्मान भारत अलग चीज है और यह अलग चीज है. यह जनऔषधि केंद्र है. यहां पैसे से दवा मिलती है. आयुष्मान के कार्ड से उसका ऑपरेशन होता है, दवा नहीं मिलती है. उसका ऑपरेशन जो भी होता है वह फ्री होता है. एडमिशन फ्री होता है. एडमिशन के बाद जो भी दवा मिलेगी वह फ्री मिलेगी, लेकिन जनऔषधि केंद्र से दवा फ्री नहीं मिलेगी.
यूसी चतुर्वेदी, प्रभारी चिकित्साधीक्षक, कन्नौज
आरपी शाक्य, चिकित्सा अधीक्षक, कन्नौज ने बताया कि जिला चिकित्सालय में लगभग 220 कार्ड आयुष्मान भारत के तहत बन चुके हैं, और इसका जो उपचार है वह भर्ती के होने के बाद ही होता है. अगर यह मालूम होता है कि वह आयुष्मान भारत के तहत है तो उसको भी नि:शुल्क सुविधा मिल जाती है. आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 21 मरीजों का यहां पर उपचार हो चुका है. आयुष्मान भारत के तहत अस्पताल से अगर पर्चा बना है तो निशुल्क दवाइयां हमारे यहां उपलब्ध है. हमारे यहां जो प्रधानमंत्री का लोगो है, चुनाव की वजह से हटवा दिया गया है. अगर यदि कहीं लगा है तो वह मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन कार्ड का उपयोग हो रहा है.