कन्नौजः इत्रनगरी में गुरूवार को बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. फर्रुखाबाद कानपुर मालगाड़ी का जसोदा रेलवे स्टेशन की पश्चिमी क्रॉसिंग पर अचानक कपलिंग टूट गई. इससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. कपलिंग टूटने की वजह से चलती मालगाड़ी से करीब छह डिब्बे टूटकर अलग हो गए. घटना के बाद मालगाड़ी को बैककर छूटी हुई बोगियों को जोड़ा गया. इस दौरान करीब एक घंटे तक मालगाड़ी क्रॉसिंग पर खड़ी रही.
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची...
दरअसल एक मालगाड़ी सामान लोड कर फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी. जैसे ही मालगाड़ी कन्नौज के जसोदा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रॉसिंग पर पहुंची. तभी चलते-चलते मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई. कपलिंग टूटने की वजह से करीब छह डिब्बे मालगाड़ी से अलग हो गए. इस दौरान मालगाड़ी इंजन व अन्य डिब्बों के साथ आगे निकल गई. मालगाड़ी को निकलता देख स्टेशन मास्टर ने सिग्नल देकर रुकवाया और गार्ड को घटना की जानकारी हो सकी. स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना देने के बाद गार्ड को घटना की जानकारी हो सकी.
मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी फौरन हरकत में आ गए. ट्रेन को बैककर वापस छूटे हुए डिब्बों के पास लाया गया. रेलवे कर्मियों ने अलग हो चुके डिब्बों को कपलिंग से जोड़ा. इस दौरान डिब्बे जोड़ने के दौरान प्रेशर भी फट गया. कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को ट्रेन से जोड़ा गया. गनीमत रही कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे नहीं उतरे. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. करीब एक घंटे तक मालगाड़ी खड़ी रही. डिब्बे जुड़ने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप