ETV Bharat / state

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली बनी आदर्श कोतवाली, चौकीदारों को मिले आवश्यक दिशा-निर्देश - तिर्वा कोतवाली

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले मेें तीर्वा कोतवाली को आदर्श कोतवाली का दर्जा दिया गया है. कोतवाली में महिलाओं का एक सक्रिय संगठन भी है, जिसका नाम ग्रीन गैंग है.

पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 5:18 PM IST

कन्नौज: जनपद में तिर्वा कोतवाली को पुलिस द्वारा एक आदर्श कोतवाली बनाया गया है. कन्नौज पुलिस अधीक्षक के साथ कानपुर जोन से आए पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने तिर्वा कोतवाली की व्यवस्थाओं को देखा और मौजूद चौकीदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

तिर्वा कोतवाली बनी आदर्श कोतवाली.

आदर्श बनी तिर्वा कोतवाली-

तिर्वा कोतवाली कन्नौज सदर से महज 18 किलोमीटर दूर है. कोतवाली में महिलाओं का एक सक्रीय संगठन भी है, जिसका नाम ग्रीन गैंग है. यह संगठन महिलाओं से जुड़े अपराधों में भागीदारी निभाता है, जिसकी वजह से पुलिस ने तिर्वा कोतवाली में महिला पुलिस कर्मियों की खास व्यवस्था की है. इस कोतवाली को आदर्श कोतवाली का दर्जा दिया है. कोतवाली में अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस कोतवाली को आदर्श कोतवाली के रूप में स्थापित कर रही है. पुलिस का मानना है कि अन्य थानों को भी आदर्श बनाया जाएगा.

कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि जिले के थाने को आदर्श थाने के रूप में विकसित किया जा रहा है. कन्नौज जिले में तिर्वा थाने को एक आदर्श थाने का रूप दिया गया है. सिपाहियों को लिए कहा गया है. सिपाहियों को बीट के बारे में बहुत जानकारी नहीं है कि उनके क्षेत्र में अपराधी है, कौन एचएस है. सिपाहियों को निर्देशित कर दिया गया है कि हर बीट का सिपाही अपनी बीट में घूमे.

कन्नौज: जनपद में तिर्वा कोतवाली को पुलिस द्वारा एक आदर्श कोतवाली बनाया गया है. कन्नौज पुलिस अधीक्षक के साथ कानपुर जोन से आए पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने तिर्वा कोतवाली की व्यवस्थाओं को देखा और मौजूद चौकीदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

तिर्वा कोतवाली बनी आदर्श कोतवाली.

आदर्श बनी तिर्वा कोतवाली-

तिर्वा कोतवाली कन्नौज सदर से महज 18 किलोमीटर दूर है. कोतवाली में महिलाओं का एक सक्रीय संगठन भी है, जिसका नाम ग्रीन गैंग है. यह संगठन महिलाओं से जुड़े अपराधों में भागीदारी निभाता है, जिसकी वजह से पुलिस ने तिर्वा कोतवाली में महिला पुलिस कर्मियों की खास व्यवस्था की है. इस कोतवाली को आदर्श कोतवाली का दर्जा दिया है. कोतवाली में अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस कोतवाली को आदर्श कोतवाली के रूप में स्थापित कर रही है. पुलिस का मानना है कि अन्य थानों को भी आदर्श बनाया जाएगा.

कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि जिले के थाने को आदर्श थाने के रूप में विकसित किया जा रहा है. कन्नौज जिले में तिर्वा थाने को एक आदर्श थाने का रूप दिया गया है. सिपाहियों को लिए कहा गया है. सिपाहियों को बीट के बारे में बहुत जानकारी नहीं है कि उनके क्षेत्र में अपराधी है, कौन एचएस है. सिपाहियों को निर्देशित कर दिया गया है कि हर बीट का सिपाही अपनी बीट में घूमे.

Intro:कन्नौज की तिर्वा कोतवाली बनी आदर्श, चौकीदारों को मिले आवश्यक दिशा निर्देश
......................................................................
कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली को पुलिस द्वारा एक आदर्श कोतवाली बनाया गया है। जिसकी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए कन्नौज पुलिस अधीक्षक के साथ कानपुर जोन से आये पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने तिर्वा कोतवाली की व्यवस्थाओं को देखा और वहाॅ मौजूद चौकीदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Body:तिर्वा कोतवाली कन्नौज सदर से महज 18 किलोमीटर दूर है। जहाॅ पर महिलाओं का एक सक्रीय संगठन भी है जिसका नाम है ग्रीन गैंग। यह संगठन महिलाओं से जुड़े अपराधों में भागीदारी भी करता है जिसकी बजह से पुलिस ने तिर्वा कोतवाली में महिला पुलिस कर्मियों की खास व्यवस्था की है और इस कोतवाली को आदर्श कोतवाली का दर्जा दिया है। ताकि तिर्वा कोतवाली में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। पुलिस इस कोतवाली को आदर्श कोतवाली के रूप में स्थापित कर रही है। जिसके बाद पुलिस का मानना है कि इसकी तरह ही अन्य थानों को भी आदर्श बनाया जायेगा। जिससे सभी थानों में एक समुचित व्यवस्था हो। आगन्तुको के लिए बैठने का पर्याप्त स्थान हो।



Conclusion:कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि जिले के थाने को हम लोगों ने आदर्श थाने के रूप में विकसित किया जा रहा है। जब एक थाना विकसित हो जायेगा तब हम अन्य थानों को भी विकसित करेंगे। अभी कन्नौज जिले में तिर्वा थाने को एक आदर्श थाने का रूप दिया गया है। इसके लिए यहाॅ के सभी रजिस्टरों का रखरखाव। यहाॅ पर जो आगंन्तुक लोग आते है। जो आवेदक आते है उनके बैठने की जगह। यहाॅ पर जो महिला पुलिसकर्मी है। उनकी व्यवस्थाएं बहुत ही आदर्श स्थिति यहाॅ पर हम लोग कर रहे है। चौकीदार अपने क्षेत्र में जो भी गलत काम हो रहे है। यदि कोई अपराधी रह रहा है। कोई व्यक्ति हथियार लेकर चल रहा है। कोई लड़का जो है लड़कियों और महिलाओं को परेशान कर रहा है छेड़खानी कर रहा है तो इसकी सूचना थाने पर दें। यहाॅ की बीट वितरण के लिए कहा गया है। जो सिपाही हमारे यहाॅ बीट के जो सिपाही है। अभी उनको अपनी बीट के बारे में बहुत जानकारी नही है कि उनकी ऐरिया में कौन अपराधी है, कौन एचएस है। तो निर्देशित कर दिया गया है कि हर बीट का सिपाही अपनी बीट में घूमे। बीट की पूरी जानकारी करे कि उस क्षेत्र में कहाॅ पर अबैध काम हो रहे है। कहाॅ पर शराब बन रही हैं, कहाॅ पर नसीले पदार्थ बिक रहे है। कौन गांव में अपराधी रहते है।

बाइट - मोहित अग्रवाल - पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर जोन
--------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.