कन्नौज: यूपी में महिलाओं के उज्वल भविष्य को लेकर योगी सरकार इन दिनों महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई है. इसके चलते तीन महिला अफसर कन्नौज में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. तीन महिला अफसर जिले भर में महिलाओं के समूह से मिलकर महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा कर रही हैं. इसमें 'कन्या सुमंगला योजना' के विषय पर भी महिलाओं से चर्चा की जा रही है.
फीडिंग के मामले में कन्नौज जिला दिख रहा पीछे
केडीए वीसी और नोडल अधिकारी किंजल सिंह ने कहा कि जिले में महज 1,500 आवेदनों की फीडिंग हो सकी है. समूह की महिलाओं को ही योजना की जानकारी नहीं है. यही वजह है कि जिला फीडिंग के मामले में पीछे दिख रहा है. नोडल अधिकारी ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त से कहा कि कन्या सुमंगला योजना का प्रचार-प्रसार नहीं कराया गया है. समूह की महिलाओं को तो इस योजना की जानकारी होनी चाहिए. यह महिलाएं गांव के अधिक लोगों को जागरूक कर सकती हैं.
कन्या सुमंगला योजना की दी गई जानकारी
नोडल अधिकारी ने समूह की महिलाओं को बताया कि कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत सीएम योगी 25 अक्टूबर को लखनऊ से करेंगे. इस योजना के तहत परिवार में दो बच्चे होने पर लाभ मिल सकेगा. बालिका के जन्म पर दो हजार, एक वर्ष के टीकाकरण पर एक हजार, कक्षा प्रथम में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार, स्नातक व दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए पांच हजार रुपये की धनराशि मिलेगी.
वहीं नोडल अधिकारी किंजल सिंह ने बीते दिनों मऊ जिले में सिलेंडर फटने से 13 लोगों की मौत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रसोई गैस का सावधानी पूर्वक प्रयोग करें. पीसीएस अधिकारी पूजा मिश्रा ने कहा कि सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें. रसोई घर में दूसरी ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग न करें.
महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत
केडीए वीसी और नोडल अधिकारी किंजल सिंह के साथ पीसीएस अधिकारी साधना सिंह ने महिलाओं को सलाह देते हुए बताया कि समय-समय पर अपना हीमोग्लोबिन चेक कराती रहें. घरों में सहजन का पेड़ लगाएं. इसकी पत्ती खाने से हीमोग्लोबिन में बढ़ोतरी होती है. इस मौके पर एसडीएम सदर शैलेष कुमार, सीडीओ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त धर्मेंद्र यादव, डीडीओ एनबी सविता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.