कन्नौज : कोहरा अधिक होने की वजह से सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित तीन गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं. हादसे में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद कन्नौज-हरदोई मार्ग पर जाम लग गया, काफी मशक्कत के बाद, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू कराया.
यह है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार को कोहरा अधिक होने की वजह से हरदोई-कन्नौज मार्ग पर स्थित कासिमपुर गांव के सामने डंफर व पिकअप की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते पीछे से आ रही एक और पिकअप क्षतिग्रस्त वाहनों में टकरा गई. टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई. हादसे में हरदोई जनपद के मल्लावां निवासी मुन्नी (60) पत्नी राजकुमार व सुधीर (25) पुत्र कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस सड़क हादसे की जानकारी पुलिस ने घायलों के परिजनों की दी. सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए.
घटना के बाद कन्नौज हरदोई मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात को शुरू करवाया. साथ ही पुलिस ने डंफर चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.