ETV Bharat / state

मशीनरी स्टोर का ताला तोड़कर 5 लाख का माल चुरा ले गए चोर, सनसनी

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 3:23 PM IST

कन्नौज में एक बार फिर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मशीनरी स्टोर के शटर का ताला तोड़कर मोबी ऑयल व ग्रीस समेत करीब पांच लाख रुपए का सामान चुरा ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मशीनरी स्टोर में चोरी
मशीनरी स्टोर में चोरी

कन्नौज : जिले में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक बार फिर से सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा चौकी के पास एक दुकान को निशाना बनाया है. चोर सारोतोप गांव के बाहर जीटी रोड स्थित मशीनरी स्टोर का शटर तोड़कर काफी मात्रा में सामान चुराए हैं.

बाताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान में रखा मोबी ऑयल व ग्रीस समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान चुरा ले गए हैं. शटर टूटा देख लोगों ने दुकानदार को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के वशीरापुर भाट गांव निवासी ठाकुर राजेश सिंह उर्फ कल्लू की जीटी रोड स्थित जलालपुर पनवारा चौकी के निकट सारोतोप गांव में कालू मामा की मजार के पास हंस मशीनरी स्टोर के नाम से दुकान है. बीती रात बेखौफ चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया. चोरों ने दुकान में रखा मोबी ऑयल व ग्रीस समेत करीब पांच लाख रुपये का माल चोरी कर लिया.

बुधवार की सुबह दुकान का शटर टूटा देख स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. दुकान में चोरी होने की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार मौके पर पहुंचा. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत बनी हुई है. व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा

15 दिन में एक दर्जन से ज्यादा हो चुकी हैं चोरियां

दरअसल, सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोर सक्रिय हो जाते हैं. बीते 15 दिनों में जिले में छोटी-बड़ी मिलाकर चोरों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया है. इसमें कई गांवों में एक साथ दो-तीन मकानों को भी निशाना बनाया गया है. पुलिस चोरियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. चोर घटना को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : जिले में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक बार फिर से सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा चौकी के पास एक दुकान को निशाना बनाया है. चोर सारोतोप गांव के बाहर जीटी रोड स्थित मशीनरी स्टोर का शटर तोड़कर काफी मात्रा में सामान चुराए हैं.

बाताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान में रखा मोबी ऑयल व ग्रीस समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान चुरा ले गए हैं. शटर टूटा देख लोगों ने दुकानदार को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के वशीरापुर भाट गांव निवासी ठाकुर राजेश सिंह उर्फ कल्लू की जीटी रोड स्थित जलालपुर पनवारा चौकी के निकट सारोतोप गांव में कालू मामा की मजार के पास हंस मशीनरी स्टोर के नाम से दुकान है. बीती रात बेखौफ चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया. चोरों ने दुकान में रखा मोबी ऑयल व ग्रीस समेत करीब पांच लाख रुपये का माल चोरी कर लिया.

बुधवार की सुबह दुकान का शटर टूटा देख स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. दुकान में चोरी होने की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार मौके पर पहुंचा. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत बनी हुई है. व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा

15 दिन में एक दर्जन से ज्यादा हो चुकी हैं चोरियां

दरअसल, सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोर सक्रिय हो जाते हैं. बीते 15 दिनों में जिले में छोटी-बड़ी मिलाकर चोरों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया है. इसमें कई गांवों में एक साथ दो-तीन मकानों को भी निशाना बनाया गया है. पुलिस चोरियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. चोर घटना को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.