कन्नौज: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सख्त अभियान शुरू कराया है. विदेश या देश के बड़े शहरों से आए लोगों की सूची तैयार कराई जा रही है. बाकायदा उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वे कहां कमाते हैं. कब चले और कब गांव में पहुंचे. रास्ते में किन-किन वाहनों का इस्तेमाल किए.
यह कुंडली तैयार करने की जिम्मेदारी प्रधान व ग्राम रोजगार सेवकों और आशा बाहू को सौंपी गई है कि कोई विदेश या अपने ही देश के बड़े शहरों से तो नहीं लौटा है, यदि कोई व्यक्ति ऐसा मिलता है तो उसके घर जाएं और उससे बातचीत कर पूरी जानकारी जुटाएं.
अब तक 206 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है. हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति में कोराना के लक्षण नहीं मिले. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले के 8 ब्लाकों में अलग-अलग जांच पडताल कराई जा रही है. अब तक सबसे अधिक स्क्रीनिंग का काम जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र में हुआ है.
ब्लॉक स्क्रीनिंग की संख्या कन्नौज-15, जलालाबाद- 92, गुगरापुर-26, तालग्राम-31, छिबरामऊ-9, सौरिख-9, हसेरन-15, उमर्दा-9 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के समय इनमें से एक भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले.
बाहर से जो लोग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आए हैं, सूचना मिलते ही वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेज कर जांच-कराई जा रही है. इस काम के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है, जोकि सूचना मिलने पर गांव पहुंचकर बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग का काम कर रही है, हमने रेलवे स्टेशन पर 750 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करवायी थी, एक सूचना छिबरामऊ से मिली थी कि 2 बसों पर तीर्थयात्री यात्रा कर आये हैं, हमने उन लोगों की भी स्क्रीनिंग करवाई और आज सौ शैय्या छिबरामऊ में कुछ यात्री बसों से आये थे, उनकी भी स्क्रीनिंग करवाई गई है.
डॉ. के. स्वरूप, सीएमओ