कन्नौज : जिले के सरायमीरा पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर रेलवे रोड स्थित हनुमान संकट मोचन मंदिर के मेनगेट का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए की नगदी पार कर दी. बुधवार की सुबह मंदिर का ताला टूटा देख मंदिर कमेटी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत रेलवे रोड स्थित संकट मोचन मंदिर का बीते मंगलवार की रात चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ दिया. चोरों ने गेट में जंजीर से बंधे दो दानपात्रों का तोड़कर करीब 50 हजार रुपए की नगदी पार कर दी. बुधवार की सुबह स्थानीय दुकानदार राजेश गुप्ता जब मंदिर का गेट खोलने पहुंचे तो ताला टूट देख उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. कमेटी के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सरायमीरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दिया है.