ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बंद थी दुकान, सन्नाटा देख चोरों ने लाखों का माल किया पार

उत्तर प्रदेश कन्नौज में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर लाखों का मार पार कर दिया. आगले दिन जानकारी होने पर दुकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज घटना की छानबीन में जुट गई है.

दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:39 PM IST

कन्नौजः लॉकडाउन के चलते कई दिनों से बंद दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. मामला जिले के ठठिया कस्बे का है. यहां स्थित एक बीज भंडार की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का बीज व दवाएं पार कर दी. दुकान का ताला टूटा देख स्थानीय दुकानदारों ने दुकान मालिक को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. दुकानदारों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव निवासी शोभित पाल की पाल बीज भंडार के नाम से कस्बा के चौराहा पर दुकान है. गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये के बीज व दवाएं पार कर दी. शुक्रवार की सुबह स्थानीय दुकानदारों ने दुकान का ताला टूटा देख बीज भंडार के दुकान मालिक शोभित को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें- ललितपुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी

चोरी की सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंच गए. दुकान का शटर खोलने पर दुकानदार के होश उड़ गए. चोर दुकान में रखा सारा माल चोरी कर ले गए. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित दुकानदार ने ठठिया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है.

लॉकडाउन के चलते बंद थी दुकान
दुकान मालिक शोभित पाल ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से दुकान करीब एक माह से बंद चल रही थी. जिसके चलते वह दुकान पर नहीं जा रहा था. शुक्रवार को दुकान का ताला टूटा देख पड़ोसी दुकानदारों ने चोरी होने की जानकारी दी. दुकान मालिक के मुताबिक चोर करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए है.

कन्नौजः लॉकडाउन के चलते कई दिनों से बंद दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. मामला जिले के ठठिया कस्बे का है. यहां स्थित एक बीज भंडार की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का बीज व दवाएं पार कर दी. दुकान का ताला टूटा देख स्थानीय दुकानदारों ने दुकान मालिक को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. दुकानदारों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव निवासी शोभित पाल की पाल बीज भंडार के नाम से कस्बा के चौराहा पर दुकान है. गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये के बीज व दवाएं पार कर दी. शुक्रवार की सुबह स्थानीय दुकानदारों ने दुकान का ताला टूटा देख बीज भंडार के दुकान मालिक शोभित को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें- ललितपुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी

चोरी की सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंच गए. दुकान का शटर खोलने पर दुकानदार के होश उड़ गए. चोर दुकान में रखा सारा माल चोरी कर ले गए. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित दुकानदार ने ठठिया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है.

लॉकडाउन के चलते बंद थी दुकान
दुकान मालिक शोभित पाल ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से दुकान करीब एक माह से बंद चल रही थी. जिसके चलते वह दुकान पर नहीं जा रहा था. शुक्रवार को दुकान का ताला टूटा देख पड़ोसी दुकानदारों ने चोरी होने की जानकारी दी. दुकान मालिक के मुताबिक चोर करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.