ETV Bharat / state

गोवंश की हत्या से गांव में तनाव, पुलिस तैनात - village angry due to cow slaughter

यूपी के कन्नौज जिले में मंगलवार को समुदाय विशेष के कुछ युवक गोवंश की हत्या कर भाग गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

etv bharat
चोरी कर की गई गोवंश की हत्या
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:45 PM IST

कन्नौज: जिले की जलालपुर चौकी स्थित जेवां गांव में मंगलवार को समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी सिर और अन्य अवशेष खेत में फेंक कर भाग निकले. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जलालपुर चौकी अंर्तगत जेवां गांव का मामला है. मंगलवार को समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. इसकी जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही जलालपुर चौकी प्रभारी राहुल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कई संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए. तनाव देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

चोरी कर की गई गोवंश की हत्या
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति का गोवंश चोरी हो गया था. उस व्यक्ति के गोवंश की खंभे में बांधकर हत्या की गई. चौकी प्रभारी ने ग्रामाणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कन्नौज: जिले की जलालपुर चौकी स्थित जेवां गांव में मंगलवार को समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी सिर और अन्य अवशेष खेत में फेंक कर भाग निकले. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जलालपुर चौकी अंर्तगत जेवां गांव का मामला है. मंगलवार को समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. इसकी जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही जलालपुर चौकी प्रभारी राहुल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कई संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए. तनाव देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

चोरी कर की गई गोवंश की हत्या
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति का गोवंश चोरी हो गया था. उस व्यक्ति के गोवंश की खंभे में बांधकर हत्या की गई. चौकी प्रभारी ने ग्रामाणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.