कन्नौजः पीएसएम पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में एनसीसी की सीटें बढ़ाने की मांग करते हुए गुरुवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. छात्र नेताओं ने मांग की कि, कॉलेज में एनसीसी की सीटें 30 से बढ़ाकर 100 सीटें की जाएं.
'महाविद्यालय में NCC की 100 सीटें होना जरूरी'
पीएसएम पीजी कॉलेज में फिलहाल एनसीसी की 30 सीटें हैं. जिस कारण कई छात्र-छात्राएं एनसीसी लेने से वंचित रहे जाते हैं. गुरुवार दोपहर कॉलेज के छात्र नेताओं राज यादव, अजय यादव, राजू यादव, चन्दन शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, सगुना चौहान, पारुल, प्रिया, राहुल पाल, अनुज यादव, शिव मोहन, शिवम पाल ने प्राचार्य डॉ. शशिप्रभा अग्निहोत्री को एक ज्ञापन सौंपा.
जिसमें उन्होंने मांग की कि कॉलेज में एनसीसी की बहुत कम सीटें होने के कारण तमाम छात्र-छात्राएं इससे वंचित रहे जाते हैं. महाविद्यालय में एनसीसी की कम से कम 100 सीटें होना जरूरी है. ज्ञापन लेने के बाद प्राचार्य ने छात्रों को उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.