कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना नरुईया गांव में खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर आवारा मवेशी ने जानलेवा हमला कर दिया. इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया. किसान की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को गोशाला में बंद करने की मांग की है.
यह है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुईया गांव निवासी अतर सिंह (65 वर्ष) बुधवार को खेत पर पानी लगाने गए थे. पानी लगाने के दौरान आवारा मवेशी ने किसान पर जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मवेशी को भगाया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में किसान के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन घायल किसान को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पढ़ें - हिस्ट्रीशीटर पति पर दर्ज केस हटवाने के लिए पत्नी का आत्मघाती कदम